World Cup 2019: Md Shami says having skills and pace makes India's pace attack strong|वनइंडिया हिंदी

2019-05-21 85

Since the start of 2018, India have taken more wickets than any other team in ODI cricket, at a better average than any other Full Member team barring Afghanistan. These are highly encouraging numbers for a team heading into a World Cup, and Mohammed Shami is proud of being part of an attack that is considered among the best in the world.Fast bowlers Shami, Jasprit Bumrah and Bhuvneshwar Kumar are key components of India's attack, and their USP, according to Shami, is their ability to bowl skillfully at high pace.

2019 में भारतीय टीम जब विश्व कप में भाग लेने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी तो उसके बल्लेबाजों से ज्यादा चर्चा उसके गेंदबाजों की होगी। भारतीय टीम की गेंदबाजी में यह बदलाव रातों-रात नहीं हुआ है। इसमें कई वर्ष लगे हैं और कड़ी मेहनत के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने तेज गेंदबाजों का शानदार पूल तैयार किया है। एक तरफ जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास जसप्रीत बुमराह के रूप में डेथ ओवरों में विशेषज्ञ गेंदबाज है तो वहीं मोहम्मद शमी के रूप में एक ऐसा गेंदबाज भी है जो स्विंग के दम पर बल्लेबाजों को पैर भी नहीं हिलाने देता। इसमें हमें भुवनेश्वर कुमार को नहीं भूलना चाहिए जो शमी की तरह ही स्विंग के उस्ताद हैं।

#WorldCup2019 #MohammedShami #JaspritBumrah #BhuvneshwarKumar